
देहरादून। एसटीएफ ने बड़ी कार्रवाई करते हुए फर्जी ट्रस्ट और शेयर ट्रेडिंग कम्पनी के नाम पर देहरादून निवासी वरिष्ठ नागरिक से 44.50 लाख रुपये की साइबर ठगी करने वाले आरोपी को दबोच लिया। गिरफ्तार अभियुक्त की पहचान अजय त्रिपाठी निवासी लखनऊ के रूप में हुई है। एसएसपी एसटीएफ नवनीत सिंह ने बताया कि आरोपी के कब्जे से बरामद मोबाइल फोन की जांच में टेलीग्राम एप पर बैंक खातों और पैसों के लेन-देन से संबंधित संदिग्ध चैट मिली हैं। जांच में उसके तार कंबोडिया और थाईलैंड स्थित अंतरराष्ट्रीय साइबर ठग गिरोह से जुड़े पाए गए हैं। एसटीएफ के मुताबिक आरोपी अजय त्रिपाठी के खिलाफ हैदराबाद और उत्तर प्रदेश के कौशांबी जिले में भी धोखाधड़ी के मामले दर्ज हैं। फिलहाल आरोपी से गहन पूछताछ की जा रही है।


