
देहरादून: उत्तराखंड भाजपा ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और उनकी माता को अपशब्द कहने वाले कांग्रेस नेताओं पर शुक्रवार को मुकदमा दर्ज कराया है। साथ ही कार्यक्रम में मौजूद राहुल गांधी, तेजस्वी यादव समेत मंच पर उपस्थित नेताओं पर सख्त धाराओं में कार्रवाई की मांग की गई है। पार्टी की प्रदेश प्रवक्ता हनी पाठक के नेतृत्व में पार्टी महिला कार्यकर्ताओं ने एसएसपी अजय सिंह से मिलकर इस संबंध में शिकायत दर्ज कराई। शिकायत में आरोप लगाया गया कि 28 अगस्त को बिहार के दरभंगा जिले के अंतरबेल में कांग्रेस की वोट अधिकार रैली के दौरान, आयोजित कार्यक्रम में मंच से प्रधानमंत्री और उनकी माता के प्रति अमर्यादित शब्दों का प्रयोग किया गया। इस दौरान मंच से ‘नौशाद’ नाम बोलते हुए किसी की आवाज आ रही थी, जो यूथ कांग्रेस का नेता है। उसी मंच से पीएम मोदी के लिए अपशब्द कहे गए। पहले भी कितनी बार राहुल गांधी ने प्रधानमंत्री मोदी के लिए तू-तड़ाक वाली भाषा उपयोग किया है लेकिन मोहम्मद नौशाद के सहयोगी और समर्थकों का मंच के माइक पर पीएम मोदी को माता के प्रति अपशब्द कहना और उस पर आधारित नारे लगवाना अभद्रता की पराकाष्ठा है।


