
नैनीताल। जिले में पुलिस प्रशासन ने कई निरीक्षकों और उपनिरीक्षकों के तबादले किए हैं। सोमवार को जारी सूची के अनुसार विभिन्न थानों व चौकियों के प्रभारी बदले गए हैं।
तबादला सूची के अनुसार –
निरीक्षक सुशील कुमार को पुलिस लाइन से प्रभारी निरीक्षक बनभूलपुरा बनाया गया है।
निरीक्षक उमेश कुमार मलिक को प्रभारी निरीक्षक भवाली से प्रभारी शिकायत प्रकोष्ठ भेजा गया है।
निरीक्षक प्रकाश मेहरा को प्रभारी चौकी खैरना से प्रभारी निरीक्षक भवाली की जिम्मेदारी दी गई है।
निरीक्षक विजय मेहता को कालाढूंगी थानाध्यक्ष से प्रभारी निरीक्षक कालाढूंगी ही रखा गया है।
निरीक्षक हरपाल सिंह को साइबर सेल डीसीआरबी से प्रभारी एसओजी/एएनटीएफ/साइबर सेल का दायित्व मिला है।
निरीक्षक ललिता पांडे को प्रभारी एएचटीयू से प्रभारी एएचयू/डीसीआरबी भेजा गया है।
उप निरीक्षकों में –
मनोज नयाल को वरिष्ठ उप निरीक्षक रामनगर से थानाध्यक्ष तल्लीताल बनाया गया है।
विजय नेगी को पुलिस लाइन से थानाध्यक्ष बेतालघाट तैनात किया गया है।
विमल मिश्रा को थानाध्यक्ष भीमताल से थानाध्यक्ष काठगोदाम,
संजीत राठौड़ को प्रभारी SOG से थानाध्यक्ष भीमताल,
पंकज जोशी को काठगोदाम से व0उ0नि0 कालाढूंगी,
विजय कुमार को धानाचुली चौकी प्रभारी से राजपुर चौकी प्रभारी (थाना हल्द्वानी) बनाया गया है।
इसके अलावा हरजीत सिंह, मनोज सिंह, नरेंद्र कुमार, हर्ष बहादुर पाल, रमेश चंद्र पंत, मोहन सिंह सोन, देवेंद्र सिंह राणा, नीरज कुमार, सुनील गोस्वामी, सुशील जोशी, फिरोज आलम, भुवन सिंह राणा, रविंद्र सिंह राणा, राजवीर सिंह नेगी, प्रवीण कुमार और निधि शर्मा के भी तबादले किए गए हैं। पुलिस प्रशासन का कहना है कि यह फेरबदल कार्यप्रणाली में तेजी लाने और प्रभावी कानून व्यवस्था बनाए रखने के लिए किया गया है।


