
देहरादून। पूर्व कैबिनेट मंत्री हरक सिंह रावत ने बड़ा बयान देते हुए कहा है कि उत्तराखंड में कांग्रेस सरकार लाने के लिए वह किसी भी हद तक जाने को तैयार हैं। उन्होंने यहां तक कहा कि यदि जरूरत पड़ी तो वे पूर्व मुख्यमंत्री हरीश रावत, प्रदेश कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष गणेश गोदियाल और मौजूदा प्रदेश अध्यक्ष करन माहरा के पैर भी छू सकते हैं। हरक सिंह रावत ने कहा कि कांग्रेस का लक्ष्य 2027 में प्रदेश में सत्ता वापसी करना है और इसके लिए हर नेता और कार्यकर्ता को व्यक्तिगत महत्वाकांक्षाओं से ऊपर उठकर काम करना होगा। उन्होंने पार्टी एकता पर जोर देते हुए कहा कि आपसी मतभेद भुलाकर सभी नेताओं को जनता के मुद्दों पर संघर्ष करना चाहिए। उन्होंने भाजपा सरकार पर हमला बोलते हुए कहा कि प्रदेश में बेरोजगारी और महंगाई लगातार बढ़ रही है। जनता परिवर्तन चाहती है और कांग्रेस ही उसका विकल्प है।


