
लालकुआं। मुरादाबाद मंडल के पिलखुआ-डासना रेलखंड पर ऑटोमैटिक ब्लॉक सिगनलिंग कार्य के चलते रेलवे प्रशासन ने ट्रेनों के संचालन में अस्थायी बदलाव किया है।रेलवे द्वारा दी गई जानकारी के अनुसार, 16 सितंबर को काठगोदाम से चलने वाली काठगोदाम-दिल्ली एक्सप्रेस अपने निर्धारित समय से ढाई घंटे देरी से चलेगी। इसी प्रकार 16 सितंबर को रामनगर से चलने वाली रामनगर-मुरादाबाद एक्सप्रेस भी ढाई घंटे पुनर्निर्धारित समय पर चलाई जाएगी।इसके अलावा, 12 सितंबर को काठगोदाम से चलने वाली काठगोदाम-दिल्ली एक्सप्रेस मार्ग में 45 मिनट देरी से संचालित होगी। रेलवे प्रशासन ने यात्रियों से अपील की है कि वे यात्रा से पूर्व अपने गंतव्य की ट्रेनों के समय की जानकारी अवश्य ले लें, ताकि किसी प्रकार की असुविधा से बचा जा सके।


