
हल्द्वानी। गैरसैण विधानसभा सत्र से लौटकर हल्द्वानी विधायक सुमित हृदयेश ने नैनीताल में घटित घटनाओं को लोकतंत्र की हत्या करार दिया। उन्होंने आरोप लगाया कि भाजपा सरकार के इशारे पर पुलिस और प्रशासन ने विपक्षी विधायकों व नेता प्रतिपक्ष पर हमला करवाकर कानून व्यवस्था की धज्जियां उड़ाईं। विधायक ने कहा कि नैनीताल में हुआ किडनैपिंग कांड शर्मनाक है और इस मामले में डीएम व एसएसपी के खिलाफ कठोर कार्रवाई होनी चाहिए।
उन्होंने स्पष्ट किया कि कांग्रेस लगातार दोनों अधिकारियों के खिलाफ कार्रवाई की मांग पर अडिग है। हृदयेश ने नैनीताल पंचायत चुनाव में अराजकता और खुलेआम कानून की अनदेखी का भी जिक्र करते हुए कहा कि यह पूरा घटनाक्रम देशभर में चर्चा का विषय बना। उन्होंने चेतावनी दी कि कांग्रेस आने वाले दिनों में प्रदेशभर में बड़ा आंदोलन खड़ा करेगी और भाजपा सरकार को जनता के बीच जवाबदेह ठहराएगी।


