
काशीपुर। प्रॉपर्टी डीलर और जमीन बेचने वालों के गठजोड़ से करीब दो करोड़ रुपये की ठगी का सनसनीखेज मामला सामने आया है। आईटीआई थाना पुलिस ने पीड़ित की तहरीर पर पांच आरोपियों के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज की है।भरतपुर, कुंडा निवासी नरेंद्र सिंह ने बताया कि उन्होंने अपने साथियों मोतीराम जैन और लवीश जैन के साथ एनएच-74 पर स्थित बरखेड़ा राजपूत की दो एकड़ जमीन खरीदने का सौदा किया था। ब्रोकर अवतार सिंह के माध्यम से अमरजीत कौर, उनके बेटे गुरजीत सिंह उर्फ हीरा, संदीप सिंह और बहू हरप्रीत कौर से 19 अक्टूबर 2022 को इकरारनामा हुआ। सौदे में कमीशन, मिट्टी भराव और बाउंड्री चारदीवारी की शर्तें तय की गईं। पीड़ित का आरोप है कि इकरारनामे के बाद किश्तों में कुल 2 करोड़ 3 लाख 83 हजार रुपये का भुगतान किया गया, लेकिन 6 मई 2024 को रजिस्ट्री कराने पहुंचे तो आरोपियों ने न केवल रजिस्ट्री से इनकार किया बल्कि गाली-गलौज व जान से मारने की धमकी भी दी। बाद में खुलासा हुआ कि आरोपीगण पहले भी इस जमीन को दूसरों को बेच चुके हैं और एक संगठित गिरोह बनाकर फर्जी कागजातों से लोगों को ठग रहे हैं। पीड़ित ने पुलिस से आरोपियों के खिलाफ सख्त कानूनी कार्रवाई और ठगी गई धनराशि वापस दिलाने की मांग की है।


