हल्द्वानी : नैनीताल जनपद के बॉर्डर क्षेत्र में जीएसटी चोरी का सिलसिला थमने का नाम नहीं ले रहा है। इसी कड़ी में राज्य कर विभाग की मोबाइल सचल टीम ने बड़ी कार्रवाई करते हुए एक चर्चित ट्रांसपोर्ट की गाड़ी को पकड़ने में सफलता पाई है। यह गाड़ी बिना वैध बिलों के भारी मात्रा में माल ले जा रही थी।सचल दल के असिस्टेंट कमिश्नर राहुल कांत आर्य के हवाले से मिली जानकारी के अनुसार, विश्वस्त सूत्रों से प्राप्त इनपुट के आधार पर टैक्स चोरी के शक में गाड़ी संख्या UP 228995 को रोका गया। जांच के बाद गाड़ी को राज्य कर कार्यालय काठगोदाम लाया गया है, जहां इसका भौतिक सत्यापन जारी है। बताया गया है कि यह गाड़ी नैनीताल ट्रांसपोर्ट, लाइन नंबर 1 हल्द्वानी से जुड़ी है, जिसके स्वामी शत्रुघ्न पांडे हैं। अधिकारियों का कहना है कि माल के वैध बिलों का सत्यापन किया जा रहा है। जांच के उपरांत जो भी सामान बिना बिल के पाया जाएगा, उसके खिलाफ नियमानुसार कठोर कार्रवाई की जाएगी।सूत्रों की मानें तो ट्रांसपोर्ट से जुड़े एक परिजन राज्य कर विभाग के उच्च पद पर भी तैनात हैं, जिसका सीधा लाभ ट्रांसपोर्ट स्वामी को मिलता रहा है। यह सवाल भी उठने लगे हैं कि क्या अब तक की कार्रवाई प्रभावी रहेगी या रसूखदार रिश्तों के चलते मामला फिर से ठंडे बस्ते में चला जाएगा? गौरतलब है कि हाल ही में विभाग की नई कमिश्नर ने टैक्स चोरी पर रोक लगाने के लिए अपने अधीनस्थ अधिकारियों को सख्त निर्देश दिए हैं। उन्होंने राज्य भर में व्यापक अभियान चलाने की बात कही है। अब देखना यह होगा कि यह कार्रवाई एक मिसाल बनती है या केवल औपचारिकता तक ही सीमित रह जाती है। विभाग के अनुसार आगे की जांच जारी है।


