
हल्द्वानी: उत्तराखंड परिवहन निगम ने यात्रियों को बड़ी राहत देते हुए टैंपो ट्रैवलर के किराये में भारी कमी की है। काठगोदाम डिपो से चलने वाली आठ और भवाली डिपो से चलने वाली दो टैंपो ट्रैवलर सेवाओं के किराये में 20 प्रतिशत की छूट दी गई है।काठगोदाम डिपो के सहायक महाप्रबंधक गणेश पंत की ओर से भेजे गए प्रस्ताव को महाप्रबंधक (संचालन) ने स्वीकार कर लिया है और नई किराया दरें तत्काल प्रभाव से लागू कर दी गई हैं। नई दरों के अनुसार हल्द्वानी से कैंची धाम अब 126 और हल्द्वानी से नैनीताल अब 106 रुपए में जा सकेंगे। परिवहन निगम को उम्मीद है कि किराये में कमी से यात्रियों की संख्या में बढ़ोतरी होगी और इसके साथ ही टैंपो ट्रैवलर की आय भी बढ़ेगी, जिससे निगम के राजस्व में इजाफा होगा।


