
हल्द्वानी। रामपुर रोड के देवलचौड़ स्थित वेद बंधु विहार कॉलोनी सहित आसपास की कॉलोनियों में पिछले तीन दिनों से पानी की किल्लत बनी हुई है। पानी नहीं मिलने से लोगों को परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है। स्थिति यह है कि लोगों को पीने के पानी के लिए 800 से 1000 रुपए खर्च कर निजी टैंकरों का सहारा लेना पड़ रहा है, जबकि जल संस्थान की ओर से कोई टैंकर नहीं भेजा गया है।
स्थानीय निवासी भावना ने बताया कि तीन दिनों से पानी नहीं आने से घरों में बने अंडरग्राउंड टैंक भी पूरी तरह खाली हो चुके हैं और लोग एक-दो बाल्टी पानी के लिए भी संघर्ष कर रहे हैं। उन्होंने बताया कि लोगों को मजबूरन 1 से 2 किमी दूर से पानी लाना पड़ रहा है। वहीं इस संबंध में जल संस्थान के अवर अभियंता अशोक नौटियाल ने बताया कि क्षेत्र में पानी की आपूर्ति वॉल्व खराब होने के कारण बाधित हुई थी। ओवरहेड टैंक खाली होने के चलते वॉल्व बदलने में देरी हुई। उन्होंने आश्वासन दिया कि आज सोमवार दोपहर तक आपूर्ति बहाल कर दी जाएगी। फिलहाल लोगों को उम्मीद है कि जल्द ही राहत मिलेगी, लेकिन लगातार पानी न आने से जनजीवन बुरी तरह प्रभावित हो गया है।


