
हल्द्वानी: महिला लायनेस क्लब द्वारा शहर के एक प्रतिस्तिथ रेस्टोरेंट में प्रेस वार्ता आयोजित की गयी, जिसमे महिला लायनेस क्लब की अध्यक्षा कुसुम दिगारी ने प्रेस को संबोधित करते हुए बताया कि हमारी संस्था द्वारा जन्माष्टमी के अवसर शुभ पर 13 अगस्त 2025 बुधवार को एक भव्य प्रतियोगिता का आयोजन जिसका शीर्षक “कान्हा के रंग बच्चों के संग” का आयोजन करने जा रही है। उन्होंने बताया कि यह कार्यक्रम रुद्राक्ष बैंक्वेट हॉल, नवाबी रोड में दिन 3:00 बजे से प्रारंभ होगाl उन्होंने बताया कि कार्यक्रम की शुरुआत संस्था की महिओलाओं द्वारा सरस्वती वंदना से आरंभ होगी। उन्होंने बताया कि कार्यक्रम में बच्चों एवं महिलाओं के लिए विभिन्न प्रकार की प्रतियोगिता रखी गयी हैं।जैसे –• जिसमें 1 दिन से लेकर से 2 वर्ष तक के बच्चे वेशभूषा के आधार पर चयन किया गया जाएगा• 3 से पांच वर्ष तक v के बच्चे मन्त्रोच्चर व वेषभूषा के आधार पर चयन किया गया जाएगा।


