हल्द्वानी। इस बार मानसून तय समय पर उत्तराखंड में प्रवेश कर गया था, इसके बाद भी नैनीताल जिले में जुलाई माह में सामान्य से 42 प्रतिशत कम बारिश हुई लेकिन अगस्त माह की शुरूआत में ही मानसून का असर तेज हो गया है और जुलाई की अपेक्षा इस माह तीन गुना ज्यादा असर हो गया है। मौसम विज्ञान केंद्र देहरादून के अनुसार, जुलाई माह में 31 दिनों में नैनीताल जिले में कुल 328.5 मिमी बारिश हुई थी। प्रतिदिन की औसत 10.59 मिमी बारिश के हिसाब से बारिश दर्ज की गई। सामान्य तौर पर जुलाई में 566 मिमी बारिश जिले में दर्ज की जाती है। इस वजह से जुलाई माह में भूस्खलन, आपदा की बहुत ही कम घटनाएं देखने को मिलीं। अगस्त शुरू होते ही मानसून ने पूरी तरह से रंग बदल लिया।अगस्त के शुरूआती छह दिनों में जिले में 204.4 मिमी बारिश हो गई है, यह सामान्य से काफी ज्यादा बारिश है। अगर जुलाई से तुलना करें तो अगस्त में प्रतिदिन 34 मिमी की औसत बारिश दर्ज की गई है। जुलाई की अपेक्षा मानसून का असर इस माह में अभी तक तीन गुना अधिक देखा गया है।


