
उत्तराखंड मौसम विभाग ने राज्य के कई जिलों में अगले तीन घंटे के लिए येलो अलर्ट जारी किया है। यह चेतावनी 07 अगस्त को अपराह्न 3:25 बजे से शाम 6:25 बजे तक प्रभावी रहेगी। इस अवधि में राज्य के विभिन्न हिस्सों में मध्यम वर्षा से लेकर तीव्र बौछारों तथा गरज और बिजली गिरने की प्रबल संभावना जताई गई है। अलर्ट के दायरे में आने वाले जनपदों में देहरादून, चमोली, रुद्रप्रयाग, टिहरी गढ़वाल, पौड़ी गढ़वाल, उत्तरकाशी, अल्मोड़ा, बागेश्वर, नैनीताल, चंपावत, उधम सिंह नगर और पिथौरागढ़ शामिल हैं। विशेषकर केदारनाथ, जोशीमठ, मुनस्यारी, गंगोत्री, रुद्रपुर, खटीमा, रानीखेत तथा इन क्षेत्रों के आसपास के इलाकों में मौसम में अचानक बदलाव की आशंका है। मौसम विभाग ने नागरिकों, विशेषकर पर्वतीय क्षेत्रों में यात्रा कर रहे लोगों को सतर्क रहने और यथासंभव सुरक्षित स्थानों पर रहने की सलाह दी है। पर्वतीय मार्गों पर भूस्खलन की भी संभावना से इनकार नहीं किया जा सकता। प्रशासन ने सभी संबंधित विभागों को अलर्ट पर रहने और किसी भी आपात स्थिति से निपटने के लिए तैयार रहने के निर्देश दिए हैं।


