
नैनीताल: नैनीताल जिले में पिछले 48 घंटे से लगातार हो रही मूसलाधार बारिश ने आम जनजीवन को बुरी तरह प्रभावित कर दिया है। जिले के विभिन्न हिस्सों में भूस्खलन और जलभराव की स्थिति बनी हुई है, जिससे राज्य मार्गों सहित कुल 23 महत्वपूर्ण मोटर मार्गों पर यातायात पूरी तरह ठप हो गया है।
क्वचारब – भवाली – ज्योलिकोटरामनगर – बुआखालहल्द्वानी – चोरगलियाभुजान बेतालघाट – गर्जियागर्जिया – बेतालघाटशीतला – छतौलामौना ल्वेसाल – कालापातलकाठगोदाम – हैड़ाखान – साननीसेनिटोरियम – सिरोडीनलनी मोटर मार्गहरतप्पा – हली मार्गलमजाला मोटर मार्गबजून – अक्सूफतेहपुर – बेल मोटर मार्गभुजियाघाट – सूर्यागांव
प्रशासन ने इन क्षेत्रों में यात्रा कर रहे लोगों से अपील की है कि आवश्यक होने पर ही यात्रा करें और पूरी सतर्कता बरतें। विशेषकर पर्वतीय मार्गों पर भूस्खलन और सड़क धंसने की घटनाएं देखने को मिल रही हैं।


