हल्द्वानी। कुमाऊं विश्वविद्यालय से संबद्ध कॉलेजों में प्रवेश से वंचित रह गए विद्यार्थियों के लिए राहत भरी खबर है। शासन ने समर्थ पोर्टल को एक बार फिर से 10 अगस्त तक के लिए खोल दिया है, जिससे छात्र-छात्राएं अब फिर से कॉलेजों में प्रवेश के लिए आवेदन कर सकते हैं।कुमाऊं के सबसे बड़े कॉलेज एमबीपीजी कॉलेज ने भी नए विद्यार्थियों के लिए प्रवेश प्रक्रिया शुरू कर दी है। कॉलेज की पीजी कक्षाओं की मेरिट सूची समय पर तैयार न हो पाने के कारण पोर्टल को दोबारा खोला गया है, जिससे यूजी कक्षाओं में भी अब तक प्रवेश नहीं ले पाए विद्यार्थियों को एक और मौका मिल गया है। विद्यार्थी समर्थ पोर्टल पर जाकर ऑनलाइन पंजीकरण करेंगे। इसके बाद कॉलेज में अपने शैक्षणिक दस्तावेजों का ऑफलाइन सत्यापन कराना होगा। दस्तावेज सत्यापन के बाद विद्यार्थी ऑनलाइन प्रवेश शुल्क जमा कर प्रवेश ले सकेंगे। कॉलेज की प्रवेश समिति के सह प्रभारी डॉ. रोहित कांडपाल ने जानकारी दी कि शासन की ओर से पोर्टल दोबारा खोले जाने का लाभ सभी पात्र विद्यार्थियों को मिलेगा। जो छात्र पहले किसी कारणवश प्रवेश नहीं ले सके थे, उनके लिए यह एक महत्वपूर्ण अवसर है। कॉलेज के प्राचार्य एनएस बनकोटी ने सभी इच्छुक विद्यार्थियों से समय रहते पंजीकरण और दस्तावेज सत्यापन कराने की अपील की है, ताकि प्रवेश प्रक्रिया में किसी प्रकार की असुविधा न हो।


