हल्द्वानी : एमबीपीजी कॉलेज के छात्रों ने शनिवार को छात्रसंघ चुनाव बहाल करने को लेकर उच्च शिक्षा निदेशालय में अपर निदेशक उच्च शिक्षा डॉ. एचएस नयाल से मुलाकात की। इस दौरान उन्होंने अपर निदेशक से छात्रसंघ चुनाव बहाल करने की मांग की। छात्रनेता कमल बोरा ने कहा कि यदि इस वर्ष भी पिछले वर्ष की तरह छात्रसंघ चुनाव नहीं कराए गए तो छात्रशक्ति उग्र आंदोलन करने के लिए मजबूर होगी। कहा कि चुनाव नहीं कराए गए तो छात्रशक्ति इसका विरोध करने के लिए आमरण अनशन करने के लिए मजबूर होगी। उन्होंने कुमाऊं विश्वविद्यालय के कुलपति से भी छात्रसंघ चुनाव बहाल किए जाने का अनुरोध किया है।


