हल्द्वानी: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने शनिवार को लाइव स्ट्रीमिंग के माध्यम से प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि की 20 वीं किस्त देशभर के किसानों के खातों में जारी की। इस अवसर पर कृषि उत्पादन मंडी समिति के सभागार में कार्यक्रम आयोजित किया गया, जिसमें बड़ी संख्या में क्षेत्रीय किसान मौजूद रहे। कार्यक्रम में मंडी परिषद अध्यक्ष डॉ. अनिल कपूर डब्बू ने किसानों को केंद्र और राज्य सरकार की ओर से चलाई जा रही कल्याणकारी योजनाओं की जानकारी दी। उन्होंने ई-नाम परियोजना, किसान बीमा योजना, मंडी परिषद की क्षतिपूर्ति योजना, दुर्घटना सहायता योजना, और कृषि विश्वविद्यालय छात्रवृत्ति योजना की जानकारी साझा की। इस दौरान पूर्व बीडीसी सदस्य अर्जुन बिष्ट ने किसानों से अधिक से अधिक संख्या में मंडी समिति में पंजीकरण कराने का अनुरोध किया, जिससे उन्हें योजनाओं का सीधा लाभ मिल सके। कार्यक्रम में नेहा गोस्वामी, कृष्णा गोस्वामी, बंशी बिष्ट, प्रगतिशील कृषक चंदन सिंह लटवाल, नरेंद्र सिंह महरा, राजू जांगी, विरेंद्र बिष्ट, भूपाल सिंह, नितिन जोशी, दीपक गड़िया, एफपीओ प्रमुख अनिल पांडे, भुवन नाथ गसेरूचसमी, ललित पांडे, देवकीनंदन पंत, संतोष सिंह, नवीन मठपाल और हरीश नगरकोटी शामिल रहे।


