
हल्द्वानी: राज्य कर विभाग टैक्स चोरी का माल लाने पर शिकंजा कसा जा रहा है, इसलिए दिखावे की चेकिंग भी करता है। सूत्रों की मानें तो राज्य कर विभाग की टीम जिसमें एक तेज तर्रार महिला और तेज तर्रार युवा अफसर शामिल थे। इस टीम ने ट्रांसपोर्ट नगर में एक अल्लाह के बंदे ट्रांसपोर्टर के यहां चेकिंग करने पहुंची। यह अल्लाह का बंदा बहुत ‘नेक’ बताया जाता है। यह नेक इसलिए क्योंकि हर माह समय से सही जगह ‘नेग’ पहुंचा देता है। फिलहाल जब टीम पहुंची तो नेक बंदे को देखकर दंग रह गई। बाद में टीम ने वहां चेकिंग की और सब कुछ जायज व वैध मिला की रिपोर्ट लगा दी। जबकि टीम को वहां कई बोरों में रखा टैक्स चोरी का तंबाकू उत्पाद नहीं दिखाई दिया। हैरानी की बात तो यह है कि तेजतर्रार महिला और युवा अफसरों की आंखों से टैक्स चोरी का तंबाकू कैसे बचा या जान बूझकर बचाया गया। फिलहाल इस पूरी जांच की एक वीडियो बन गई है। यह वीडियो हल्द्वानी समाचार टीम के पास है। यह वीडियो डॉक्टर्ड न हो इसकी पुष्टि करने के बाद राज्य कर विभाग के संबंधित व समर्थ अफसरों से पक्ष लेकर खबर को प्रकाशित किया जाएगा। साथ ही वीडियो में दिखाई दे रहे अफसरों के नाम और पहचान का खुलासा भी किया जाएगा। इस खबर के लिए बने रहिए हल्द्वानी समाचार के साथ ….


