
हल्द्वानी: रामपुर रोड स्थित एक रेस्टोरेंट में रविवार को एमबीपीजी कॉलेज के पूर्व छात्रसंघ पदाधिकारियों ने एबीवीपी के अध्यक्ष पद के प्रत्याशी अभिषेक गोस्वामी के समर्थन में प्रेस वार्ता आयोजित की। इस दौरान उन्होंने अध्यक्ष पद के लिए निर्दलीय प्रत्याशी कमल बोरा पर पूर्व सचिव कमल सिंह बोहरा की आड़ में सचिव के तौर पर स्वयं को पेश करने का आरोप लगाया। उन्होंने मांग की कि कमल बोरा पर धोखाधड़ी के तहत कार्रवाई होनी चाहिए और उसका नामांकन रद्द किया जाना चाहिए। पूर्व छात्रसंघ पदाधिकारी दीपक पलड़िया ने कहा कि कमल बोरा ने धोखाधड़ी और जालसाजी से नामांकन कराया और कमल सिंह बोहरा के नाम का इस्तेमाल कर कॉलेज के प्रत्येक कार्यक्रम में अपने को सचिव के तौर पर प्रस्तुत किया। उन्होंने प्राचार्य पर भी गंभीर आरोप लगाते हुए कहा कि कमल बोरा को उनका संरक्षण भी मिला हुआ है, जिस कारण उस पर कार्रवाई नहीं की जा रही है। पूर्व छात्रसंघ पदाधिकारी दिवाकर श्रोत्रिय ने कहा कि सभी पूर्व पदाधिकारी व्यक्तिगत संबंधों के तहत अभिषेक गोस्वामी के समर्थन में उतरे हैं। उन्होंने सभी से गोस्वामी का समर्थन करने को कहा है। संजय जोशी ने कहा कि दीपक पलड़िया के साथ धोखाधड़ी की गई है। कहा कि यूजीसी की नियमावली के तहत एक ही व्यक्ति दो बार पद पर नहीं रह सकता। यह सीधे तौर पर लिंगदोह की सिफारिशों का उल्लंघन है। पूर्व छात्रसंघ अध्यक्ष रश्मि लमगड़िया ने भी कहा कि जिस तरह दीपक के साथ धोखाधड़ी हुई है, उस तरह अब किसी के साथ नहीं होना चाहिए। उन्होंने सभी मतदाताओं से सच का साथ देने और अभिषेक को समर्थन देने की अपील की। निहित नेगी ने भी कमल बोरा पर कार्रवाई की मांग की और सभी मतदाताओं से सच का साथ देने की अपील की। इस दौरान अमन गुप्ता, विशाल यादव आदि मौजूद रहे।


