
हल्द्वानी : दुर्गा मार्केट (नैनीताल रोड) स्थित प्रतिष्ठानों में नियमों की अनदेखी करते हुए चल रहे अवैध निर्माण को लेकर मंडी व्यापारी और स्थानीय निवासी अशोक कुमार गुप्ता ने सिटी मजिस्ट्रेट और जिला विकास प्राधिकरण के संयुक्त सचिव को शिकायती पत्र देकर तत्काल हस्तक्षेप और कार्यवाही की मांग की है। शिकायत के अनुसार बाबूलाल गुप्ता अपने प्रतिष्ठान साड़ी महल (दुर्गा मार्केट, सरस मार्केट के सामने) में बिना प्राधिकरण की अनुमति के अवैध बेसमेंट का निर्माण करा रहे हैं। अशोक गुप्ता का आरोप है कि यह निर्माण कॉम्प्लेक्स की संरचना और आम नागरिकों की सुरक्षा के लिए गंभीर खतरा उत्पन्न कर रहा है।
इसी तरह जगदीश प्रसाद गुप्ता ने भी बिना अनुमति अपने भवन की मुख्य दीवार को तोड़ते हुए नई दुकानों का निर्माण शुरू किया है। शिकायत में कहा गया है कि उक्त निर्माण भवन की नींव और दीवारों को कमजोर कर रहा है, जिससे संभावित दुर्घटना का खतरा बना हुआ है। अशोक गुप्ता ने यह भी बताया कि उनका और जगदीश प्रसाद गुप्ता का भवन साझी नींव पर आधारित है और इस तरह का मनमाना निर्माण उनके भवन की स्थायित्व और सुरक्षा को सीधे प्रभावित कर रहा है।
उन्होंने जिला विकास प्राधिकरण से मांग की है कि बाबूलाल गुप्ता की ओर से बनाए जा रहे अवैध बेसमेंट को तत्काल प्रभाव से समाप्त किया जाए। जगदीश प्रसाद गुप्ता की ओर से किए जा रहे निर्माण को रोका जाए। मुख्य दीवार का पुनर्निर्माण कराकर संरचना की सुरक्षा बहाल की जाए। शिकायती पत्र में जनहित का हवाला देते हुए कहा गया है कि यदि समय रहते कार्यवाही नहीं की गई तो भविष्य में गंभीर दुर्घटना की आशंका से इंकार नहीं किया जा सकता। अब देखना यह होगा कि प्रशासन इस शिकायत पर कितनी तत्परता से कार्रवाई करता है, क्योंकि मामला सिर्फ भवनों की नहीं, बल्कि पूरे बाजार क्षेत्र की सुरक्षा से जुड़ा हुआ है।


