हल्द्वानी : उत्तराखंड मुक्त विश्वविद्यालय की प्राथमिकताएं न सिर्फ शिक्षा को हर घर तक पहुंचाना है, बल्कि नवाचार, कौशल विकास, अनुसंधान और पारदर्शी माध्यम से इसे राष्ट्रीय और अंतरराष्ट्रीय पहचान दिलाना भी है। यूओयू के सभागार में आयोजित प्रेस वार्ता में नवनियुक्त कुलपति प्रो. नवीन चंद्र लोहनी ने विवि की प्राथमिकताएं और कार्ययोजना के बारे में बताते हुए कहा किविवि के प्रचार-प्रसार पर विशेष जोर दिया जाएगा। जिसमें डिजिटल युग में सोशल मीडिया, वेबसाइट, मोबाइल एप्स और अन्य डिजिटल माध्यमों से विवि की उपस्थिति को मजबूत किया जाएगा।
‘उच्च शिक्षा आपके द्वार’ के संकल्प को 1 अगस्त से जमीनी स्तर पर लागू किया जाएगा। उन्होंने कहा कि दूरस्थ क्षेत्रों में स्थित अध्ययन केंद्रों को तकनीकी उन्नयन, प्रशिक्षित मानव संसाधन और बेहतर प्रशासनिक समन्वय के साथ पुनर्संगठित किया जाएगा। ई-लर्निंग प्रणाली को इंटरएक्टिव और उन्नत तकनीक से लैस किया जाएगा। वर्चुअल लैब, ऑडियो-विजुअल शिक्षण सामग्री और स्वयम/मूक आधारित पाठ्यक्रमों का विकास किया जाएगा।नई शिक्षा नीति के अनुरूप रोजगारपरक पाठ्यक्रमों को बढ़ावा दिया जाएगा। इंटर्नशिप, अप्रेंटिसशिप, उद्यमिता विकास और उद्योग-अकादमिक भागीदारी पर विशेष जोर दिया जाएगा।इस मौके पर विश्वविद्यालय के कुलसचिव डॉ. खेमराज भट्ट, प्रो. गिरिजा पांडे, निदेशक क्षेत्रीय सेवाएं, प्रो. पीडी पंत निदेशक अकादमिक, परीक्षा नियंत्रक प्रो. सोमेश कुमार, वित्त नियंत्रक मौजूद रहे


