
गौलापार। जिला पंचायत चुनाव को लेकर भाजपा समर्थित प्रत्याशी अनीता बेलवाल ने बुधवार को गौलापार, चोरगलिया व आमखेड़ा क्षेत्र के विभिन्न गांवों में व्यापक जनसंपर्क अभियान चलाया। उन्होंने जनता से ‘उगता सूरज’चुनाव चिन्ह पर मोहर लगाकर उन्हें भारी मतों से विजयी बनाने की अपील की। जनसंपर्क के दौरान बेलवाल ने कहा कि यदि उन्हें जनता की सेवा का अवसर मिला, तो वे क्षेत्र को एक मॉडल जिला पंचायत क्षेत्र के रूप में विकसित करने के लिए प्रतिबद्ध रहेंगी। उन्होंने कहा कि उनकी प्राथमिकताएं सड़क, बिजली, पानी व स्वास्थ्य सेवाओं जैसे मूलभूत मुद्दों के समाधान के साथ-साथ महिलाओं को आत्मनिर्भर बनाने की दिशा में ठोस कदम उठाना होगा। इस अवसर पर क्षेत्रीय विधायक डॉ. मोहन बिष्ट ने भी धरमगढ़ चोरगलिया स्थित भवानी दत्त धगोला व हरकिशनपुर चोरगलिया में दीपक फूलफतिया के निवास पर नुक्कड़ सभाएं कर अनीता बेलवाल के समर्थन में जनता से अपील की। उन्होंने कहा कि भाजपा सरकार की नीतियों व डबल इंजन की ताकत से क्षेत्र का समग्र विकास संभव है।
भाजपा जिला अध्यक्ष प्रताप सिंह बिष्ट ने सभा में कहा कि आवारा पशुओं की समस्या, जर्जर सड़कों की स्थिति और चिकित्सा सुविधाओं की कमी को दूर करने के लिए पार्टी की नीतियां प्रभावशाली साबित होंगी। उन्होंने अनीता बेलवाल को महिला सशक्तिकरण की सशक्त प्रतिनिधि बताते हुए जनता से उन्हें सेवा का अवसर देने की बात कही। सभा को भाजपा नेता डॉ. मुकेश चंद्र बेलवाल और मंडल अध्यक्ष पान सिंह मेवाड़ी ने भी संबोधित किया। उन्होंने कार्यकर्ताओं और स्थानीय लोगों से आह्वान किया कि वे एकजुट होकर भाजपा समर्थित प्रत्याशी को भारी बहुमत से जिताएं। जनसंपर्क अभियान के दौरान भाजपा कार्यकर्ताओं, मंडल पदाधिकारियों, मोर्चों के प्रतिनिधियों व स्थानीय नागरिकों की भारी उपस्थिति से क्षेत्र में भाजपा के प्रति मजबूत जनसमर्थन और उत्साह का माहौल देखने को मिला।


