
हल्द्वानी: एक 11 साल के बच्चे के गले में सिक्का फंस गया। सिक्का फंसने के बाद परिजन उसे उपचार के लिए डॉ. सुशीला तिवारी राजकीय अस्पताल लेकर आए। यहां ईएनटी विभाग के डॉ. शहजाद ने बच्चे के गले से सिक्का निकालकर उसकी जान बचाई।जानकारी के अनुसार चंपावत के गांव मनिहारगोठ निवासी आबिद सिद्दीकी के 11 साल के बेटे मो. सैफ के गले में 20 रुपये का सिक्का चला गया। सिक्का जाने के बाद वह परेशान हो उठा। परिजनों को पता चला तो उसे आनन-फानन में उपचार के लिए खटीमा के निजी अस्पताल लेकर पहुंचे।
यहां जब बच्चे को उपचार नहीं मिला तो परिजन उसे लेकर हल्द्वानी में एसटीएच में पहुंचे। ईएनटी विभाग के डॉ. शहजाद ने बच्चे की जांच की। डॉक्टर व उनकी टीम ने मंगलवार की सुबह एक्स-रे की मदद से गले में फंसे सिक्के की स्थिति को देखा। एक्स-रे में गले में फंसा सिक्का स्पष्ट तौर पर दिख रहा था। सिक्के की स्थिति जानने के बाद डॉक्टर ने बच्चे के गले से निकाल दिया। इससे पीड़ित परिवार ने राहत की सांस ली।


