
हल्द्वानी। गौलापार 19 चोरगलिया आमखेड़ा जिला पंचायत सीट पर भाजपा समर्थित प्रत्याशी श्रीमती अनीता बेलवाल के समर्थन में चुनावी प्रचार जोरों पर है। सोमवार को क्षेत्रीय विधायक डॉ. मोहन सिंह बिष्ट ने कुंवरपुर, लक्ष्मणपुर, सुंदरपुर रैकवाल, त्रिलोकपुर दानी, बसंतपुर और पश्चिमी खेड़ा गौलापार में जनसभाएं कर लोगों से समर्थन की अपील की।डॉ. बिष्ट ने कहा कि जब पंचायत, राज्य और केंद्र—तीनों स्तरों पर भाजपा की सरकार होती है, तो विकास योजनाओं को धरातल पर उतारने में कोई बाधा नहीं आती। उन्होंने कहा कि अनीता बेलवाल जैसी कर्मठ और समर्पित उम्मीदवार को जिताना क्षेत्र की तरक्की के लिए आवश्यक है।जनसभाओं के दौरान भाजपा मंडल अध्यक्ष पान सिंह मेवाड़ी ने बताया कि पार्टी कार्यकर्ता “उगता सूरज” चुनाव चिन्ह के प्रचार में पूरी ताकत से जुटे हुए हैं।
उन्होंने विश्वास जताया कि इस बार जनता का रुझान पूरी तरह भाजपा समर्थित प्रत्याशी के पक्ष में है और अनीता बेलवाल को प्रचंड बहुमत से जीत मिलेगी।इस अवसर पर डॉ. मुकेश बेलवाल ने भी क्षेत्रवासियों का आभार जताया और भरोसा दिलाया कि वे हर सुख-दुख में जनता के साथ खड़े रहेंगे। उन्होंने लोगों से अपील की कि वे “उगता सूरज” पर मोहर लगाकर अनीता बेलवाल को विजयी बनाएं और क्षेत्र को विकास की नई दिशा दें।जनसभाओं में बड़ी संख्या में स्थानीय जनता की उपस्थिति ने भाजपा समर्थित प्रत्याशी के पक्ष में माहौल को और मजबूत किया है। भाजपा कार्यकर्ताओं में जोश और उत्साह साफ झलक रहा है, और क्षेत्र में भाजपा की मजबूत पकड़ दिखाई दे रही है।


