
हल्द्वानी। जिला पंचायत चुनाव को लेकर ज्योलीकोट खुर्पाताल -25 सीट से भाजपा की अधिकृत प्रत्याशी आशा उपाध्याय गोस्वामी ने चुनाव प्रचार अभियान तेज कर दिया है। उगता सूरज चुनाव चिन्ह के साथ चुनाव मैदान में उतरी आशा उपाध्याय गोस्वामी खुर्पाताल क्षेत्र में अपने समर्थकों के साथ घर-घर पहुंचीं और लोगों से संपर्क कर समर्थन मांगा। चुनाव प्रचार के दौरान उन्होंने कहा कि वे क्षेत्र की जनता की सेवा के उद्देश्य से मैदान में उतरी हैं और विकास की नई दिशा देने का संकल्प लेकर चल रही हैं। उन्होंने कहा, जनता का आशीर्वाद और विश्वास ही मेरी सबसे बड़ी पूंजी है।
मुझे पूरा विश्वास है कि जनता उगता सूरज चिन्ह पर भारी मतों से विजयी बनाएगी और मुझे सेवा का अवसर देगी। आशा उपाध्याय गोस्वामी ने स्थानीय समस्याओं को प्राथमिकता से उठाने और उनके समाधान की प्रतिबद्धता जताई। उन्होंने क्षेत्र में शिक्षा, स्वास्थ्य, सड़क और जल आपूर्ति जैसी मूलभूत सुविधाओं को बेहतर बनाने का वादा किया। इस दौरान उनके साथ बड़ी संख्या में कार्यकर्ता और समर्थक मौजूद रहे। क्षेत्र में उनके जनसंपर्क अभियान को जनता का सकारात्मक समर्थन मिल रहा है। चुनाव प्रचार के दौरान स्थानीय महिलाओं और बुजुर्गों ने भी उनका स्वागत कर समर्थन जताया।


