
हल्द्वानी। कालाढूंगी विधानसभा क्षेत्र की रामडी आनसिंह (पनियाली) जिला पंचायत सीट पर आगामी चुनाव को लेकर सियासी पारा चढ़ता जा रहा है। सोमवार को भाजपा विधायक बंशीधर भगत ने पार्टी प्रत्याशी बेला तोलिया के समर्थन में पांच ग्राम सभाओं में शक्ति प्रदर्शन किया, जिसमें जनसैलाब उमड़ पड़ा।लामाचौड़ मंडल की भरतपुर, बच्चीनगर, पीपलपोखरा, घुनी एवं रामडी ग्राम सभाओं में आयोजित विशाल जनसभाओं में भगत ने जनता से बेला तोलिया को भारी मतों से विजयी बनाने की अपील की। उन्होंने कहा, “बेला तोलिया के पिछले कार्यकाल में क्षेत्र में विकास की जो लहर चली, उसे जनता भूली नहीं है। सड़क, बिजली, पानी, शिक्षा और स्वास्थ्य जैसे क्षेत्रों में उनका योगदान ऐतिहासिक रहा है।
दीप जोशी के निवास पर आयोजित एक सभा में भगत ने विपक्ष पर निशाना साधते हुए कहा कि इस बार मुकाबला एकतरफा है और विपक्षी प्रत्याशियों की जमानत जब्त होना तय है।सभा में मौजूद ग्रामीणों ने भी बेला तोलिया के कार्यकाल की सराहना करते हुए कहा कि उनके प्रयासों ने क्षेत्र की तस्वीर बदल दी है। भगत ने कहा, “प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में जो विकास कार्य हो रहे हैं, बेला तोलिया उसी विज़न की सशक्त प्रतिनिधि हैं। उन्हें एक बार फिर मौका देकर क्षेत्र की विकास यात्रा को आगे बढ़ाया जाना चाहिए।
“सभा के दौरान भाजपा के कई वरिष्ठ पदाधिकारी, चुनाव प्रभारी प्रताप बोरा, संयोजक परमवीर पम्मा, जिला महामंत्री नवीन भट्ट, राज्य मंत्री नवीन वर्मा, मंडल अध्यक्ष संदीप सनवाल सहित बड़ी संख्या में स्थानीय जनप्रतिनिधि और कार्यकर्ता उपस्थित रहे।जनता के जोश और समर्थन ने साफ संकेत दे दिया कि इस बार बेला तोलिया की जीत का रास्ता पहले से कहीं अधिक मजबूत नजर आ रहा है।


