
हल्द्वानी, अमृत विचार। इन दिनों शहर में होली की धूम है और बाजार में पीएम मोदी और यूपी के सीएम योगी के नाम की पिचकारी की बिक्री भी तेजी पर है। इस होली पर भगवा रंग की भी खूब डिमांड है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का मुखौटा भी लोगों को खूब पसंद आ रहा है। शहर की दुकानों में इस होली में मोदी, योगी के नाम की पिचकारी ने धूम मचाई हुई है। पीएम नरेंद्र मोदी व सीएम योगी आदित्यनाथ का क्रेज होली के त्योहारों में भी पर चढ़कर बोल रहा है। मोदी योगी के मुखोटे, अबीर भगवा रंग, होली के कपड़े, पिचकारी अधिक बिक रहे हैं।
ग्राहक भी इसे खूब पसंद कर रहे हैं। होली का त्यौहार नजदीक आते ही हल्द्वानी का बाजार अब पूरी तरीके से सज गया है। दुकानों में तरह-तरह के रंग और पिचकारी बच्चों को आकर्षित कर रही हैं। शहर के प्रमुख रेलवे बाजार, सदर बाजार और सैकड़ों दुकानों में रंगों के त्यौहार के लिए विशेष सामग्रियां आई है। भगवा रंग के गुलाल की अधिक मांग है, लोग भगवा रंग को ज्यादा पसंद कर रहे हैं। वहीं दुकानदारों का कहना है कि इस बार मोदी योगी की पिचकारी और भगवा रंग खूब बिक रहा है। साथ ही कुमाऊं की होली में होल्यारों का मुंह मीठा कराने का भी रिवाज है। जिस वजह से हल्द्वानी के बाजार में होली के त्यौहार में गुड़ की डिमांड भी बढ़ गई है।






