हल्द्वानी: शहर के जीतपुर नेगी इलाके में रविवार को उस समय सनसनी फैल गई जब जंगल में एक युवक का शव पेड़ से लटका मिला। मृतक की पहचान 19 वर्षीय शुभम कश्यप निवासी शाहजहांपुर, बरेली (उत्तर प्रदेश) के रूप में हुई है। शुभम तीन महीने पहले ही शादी कर जीतपुर नेगी में पत्नी के साथ किराए पर रह रहा था। स्थानीय राहगीरों ने रविवार शाम जंगल में शव को लटकता देखा, जिसके बाद उन्होंने तत्काल पुलिस को सूचना दी।
टीपीनगर चौकी पुलिस मौके पर पहुंची और शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।पति-पत्नी के बीच शराब को लेकर होता था विवादयुवक के परिजन के अनुसार, शुभम को शराब की लत थी और इसी कारण पति-पत्नी के बीच आए दिन झगड़ा होता था। रविवार सुबह वह घर से रोज की तरह काम पर जाने की बात कहकर निकला था, लेकिन वापस नहीं लौटा। शाम को उसकी मौत की सूचना मिलने पर परिजन भी मौके पर पहुंचे। पुलिस मामले की जांच कर रही है। टीपी नगर चौकी इंचार्ज मनोज कुमार ने प्रारंभिक जांच में मामला आत्महत्या का लग रहा है, लेकिन वास्तविक कारणों का खुलासा पोस्टमार्टम रिपोर्ट के बाद ही हो पाएगा।


