
भीमताल, समाचार। नैनीताल जिले के ज्योलीकोट खुर्पाताल -25 क्षेत्र से जिला पंचायत सदस्य प्रत्याशी आशा गिरी गोस्वामी को उनकी सोच के मुताबिक ही चुनाव चिन्ह मिला है। क्षेत्र की ग्राम सभाओं को आदर्श गांव बनाने का विजन लेकर चलने वाली जिला पंचायत सदस्य प्रत्याशी आशा गिरी गोस्वामी को आज चुनाव आयोग से उगता सूरज चुनाव चिन्ह मिला है। शुक्रवार सुबह जैसे ही आशा गिरी गोस्वामी को “उगता सूरज” चुनाव चिन्ह मिलने की खबर समर्थकों और सोशल मीडिया के माध्यम से ज्योलीकोट खुर्पाताल क्षेत्र से जुड़े ग्राम सभाओं पहुंची तो लोगों में गजब का उत्साह देखने को मिला। अब लोग 24 जुलाई वोटिंग वाले दिन का इंतजार कर रहे हैं। आशा के जीवनसाथी संदीप गोस्वामी (बंटी भाई) क्षेत्र में समाजसेवा का बड़ा नाम है। ज्योलीकोट खुर्पाताल -25 की जनता इस बार परिवर्तन के इरादे से समाजसेवी गोस्वामी परिवार की आशा गिरी गोस्वामी को जिला पंचायत सदस्य की जिम्मेदारी देने को बेताब भी दिख रही है। अब आने वाली 24 जुलाई को रामड़ी ज्योलीकोट खुर्पाताल -25 क्षेत्र की जनता को वोट करना है।


