
-मेयर गजराज बिष्ट ने बुधवार को रकसिया नाले का किया निरीक्षण
हल्द्वानी : शहर के विकास कार्यों के अंतर्गत एडीबी सहायतित यूयूएसडीए परियोजना के तहत रकसिया नाले पर 30 करोड़ की लागत से बने भूमिगत आउटफॉल नाले का निर्माण पूरा कर लिया गया है। 1.5 किमी लंबाई के इस भूमिगत नाले के बनने से हल्दुपोखरा नायक, हिम्मतपुर बैजनाथ, गुसाईंपुर, पांडेय नेवार, पूरनपुर, आनंदपुर, प्रेमपुर लोशज्ञानी सहित 10 गांवों को हर साल बरसात में होने वाले जलभराव से राहत मिली है। इस बार बरसाती पानी गांवों में घुसने के बजाय पांडे नेवार के आगे जंगल की ओर बह गया।
मेयर गजराज सिंह बिष्ट ने बुधवार को नाले के निरीक्षण के दौरान कहा कि यह कार्य हल्द्वानी के आमूलचूल विकास की दिशा में एक बड़ी सफलता है। उन्होंने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और उत्तराखंड सरकार का आभार जताते हुए कहा कि हल्द्वानी को सौंपे गए 2000 करोड़ रुपये की सहायता से शहर के कई विकास कार्य तेजी से पूरे हो रहे हैं। उन्होंने बताया कि नाले के ऊपर सड़क निर्माण कार्य भी जारी है और शहर में जलभराव की समस्या वाले अन्य क्षेत्रों के लिए भी समाधान की दिशा में ठोस प्रयास किए जा रहे हैं। कहा कि वह स्वयं प्रभावित इलाकों का दौरा कर रहे हैं और अधिकारियों को जलभराव से निपटने के लिए सख्त निर्देश दिए हैं। बताया कि यूयूएसडीए के प्रोजेक्ट मैनेजर कुलदीप सिंह, उनकी टीम और नगर निगम के सहयोग से यह कार्य संभव हो पाया है।


