
हल्द्वानी: रकसिया नाले के आउटफॉल निर्माण के दौरान आरटीओ रोड पर वसुन्धरा बैंक्वट हॉल मोड़ से आनंदपुर तिराहा तक बीते दो माह से चौपहिया और भारी वाहनों का आवागमन पूर्ण रूप से प्रतिबंधित था। जिसे कार्य पूरा होने पर आमजन और वाहनों के लिए पूरी तरह खोल दिया गया है। उल्लेखनीय है कि प्रेमपुर लोश्ज्ञानी और आसपास के अन्य गांवों में मानसून में रकसिया नाले के कारण होने वाले नुकसान से बचने के लिए शहरी विकास विभाग के तहत यूयूएसडीए की ओर से प्रेमपुर लोश्ज्ञानी चौराहे से पांडे नेवाड़ आरटीओ रोड होते हुए टैगोर पब्लिक स्कूल तक भूमिगत रकसिया नाले के आउटफॉल का निर्माण किया जा रहा था। भूमिगत नाले का निर्माण पूरा हो जाने से प्रेमपुर लोश्ज्ञानी सहित अन्य गांवो को बाढ़ के नुकसान से राहत मिलेगी।


