
हल्द्वानी। प्रधान डाकघर में आधार सेवा केंद्र में तकनीकी खराबी के चलते एक काउंटर पिछले तीन-चार दिनों से बंद पड़ा है। इससे आधार से जुड़े कार्यों के लिए आए लोगों को भारी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है। पहले यहां दो काउंटरों के जरिए आधार बनवाने और अपडेट कराने की सुविधा दी जाती थी, लेकिन अब एक ही कर्मचारी पूरे केंद्र का संचालन कर रहा है। मंगलवार को स्थिति और भी खराब नजर आई। केंद्र के बाहर सुबह से ही लोगों की लंबी कतार लगी रही। केबिन के भीतर घुसने के लिए लोगों में धक्का-मुक्की तक होती दिखी। अंदर मौजूद कर्मचारी को चार-पांच लोग घेर कर खड़े थे और अपनी बारी के इंतजार में जूझते नजर आए। रेलवे बाजार निवासी रोहित कुमार ने बताया कि वह सुबह से लाइन में हैं, लेकिन अब तक नंबर नहीं आ पाया है। सदफ नामक महिला ने बताया कि वह सुबह 11 बजे आधार अपडेट कराने आई थीं और दो घंटे से अधिक हो चुके हैं लेकिन काम नहीं हो पाया है। पोस्टमास्टर गौरव जोशी ने बताया कि एक काउंटर के आधार सिस्टम में तकनीकी खराबी आई है, जिसे ठीक करने के लिए भेजा गया है। जल्द ही दूसरा काउंटर भी चालू कर दिया जाएगा ताकि लोगों को राहत मिल सके। स्थानीय नागरिकों ने डाक विभाग से मांग की है कि जल्द से जल्द दोनों काउंटरों को दुरुस्त किया जाए ताकि आधार से जुड़े जरूरी कार्य समय से निपटाए जा सकें और आम जनता को राहत मिल सके।


