
हल्द्वानी। एमबीपीजी कॉलेज में शुक्रवार को राजनीति विज्ञान विभाग और कॅरियर काउंसलिंग के संयुक्त तत्वाधान में समान नागरिक संहिता विषय पर एक दिवसीय कार्यशाला आयोजित की गई। कार्यशाला का शुभारंभ प्राचार्य और कार्यक्रम के संरक्षक डॉ. एनएस बनकोटी ने किया। कार्यक्रम में प्राचार्य ने कहा कि प्रदेश में समान नागरिक संहिता के लागू होने से विवाह, तलाक और संपत्ति के कानून सभी के लिए समान होंगे। मुख्य वक्ता के रूप में प्रो. आरएस भाकुनी, उपनिदेशक उच्च शिक्षा ने समान नागरिक संहिता विषय पर पीपीटी के माध्यम से व्याख्यान दिया। जिसमें उन्होंने यूसीसी के तहत विवाह पंजीकरण, तलाक, लिव इन रिलेशनशिप, बाल विवाह, वसीयत और उत्तराधिकार आदि पर विचार प्रस्तुत किए गए। यूसीसी कानून को अमल में लाने के लिए कॉलेज में विभागाध्यक्ष प्रो. अलका शर्मा ने बताया कि समान नागरिक संहिता असमानता को समाप्त करने वाला है। कहा कि उत्तराखंड इस कानून को लागू काने वाला देश का अग्रणी राज्य बन गया है। कार्यक्रम का संचालन डॉ. नवल किशोर लोहनी ने किया। इस मौके पर प्रो. बीआर पंत, प्रो. सीएस जोशी, प्रो. पंकज कुमार, प्रो. सीएस नेगी, प्रो. प्रेम प्रकाश, प्रो. कमला पंत आदि मौजूद रहे।


