
- घटना के वक्त होटल में कई लोग कर रहे थे भोजन
- लोगों ने कार ने निकाल कर पूछा तो बोला, मैं पुलिस हूं
हल्द्वानी,
नशे में धुत होकर कार चला रहे एक युवक ने कई लोगों की जान जोखिम में डाल दी। तेज रफ्तार कार लेकर वह सीधे एक होटल में घुस गया। घटना के वक्त वहां कई लोग खाना खा रहे थे। गनीमत रही कि कोई कार की चपेट में नहीं आया। जब लोगों ने युवक को कार से नीचे उतारा तो वह खुद को पुलिस वाला बताकर उल्टा लोगों पर रौब गांठने लगा। हालांकि बाद में दोनों पक्षों के बीच समझौता हो गया।
पुलिस के मुताबिक नैनीताल रोड पर भुजियाघाट में अमर सिंह जीना का रेस्टोरेंट है। मंगलवार रात एक कार सवार व्यक्ति ने कार से अपना नियंत्रण खो दिया और कार रेस्टोरेंट की दीवार से टकरा गई। जिस वक्त यह घटना हुई रेस्टोरेंट में कई लोग मौजूद थे। अचानक हुए हादसे से अफरा-तफरी मच गई। मौके पर मौजूद लोगों ने घटना का वीडियो बनाया। कार से एक व्यक्ति को उतारा, जिसने खुद को पुलिस कर्मी बताया। घटना की सूचना पुलिस को दी गई। लोगों का कहना है कि खुद को पुलिस कर्मी बताने वाला चालक नशे में था, जो नैनीताल से हल्द्वानी की ओर जा रहा था। ज्योलीकोट चौकी प्रभारी श्याम सिंह बोरा का कहना है कि घटना स्थल पर ही दोनों पक्षों ने समझौता कर लिया है। रेस्टोरेंट की दीवार में दरार आई थी, जिसकी भरपाई कार चालक ने कर दी है।


