
नैनीताल (मल्लीताल)। “स्टंट तुम्हारा स्टाइल हो सकता है… लेकिन हमारे लिए यह एक अपराध है” – इसी सख्त संदेश के साथ मल्लीताल पुलिस ने सड़क पर स्टंटबाजी करने वाले युवकों के खिलाफ बड़ी कार्रवाई की है। दिनांक 16 जून 2025 को एक तेज रफ्तार और खतरनाक तरीके से चल रहे वाहन की सूचना पर पुलिस ने 5 युवकों को हिरासत में लिया, वाहन सीज किया और चालक का ड्राइविंग लाइसेंस निरस्तीकरण की कार्रवाई शुरू कर दी है।
मल्लीताल कोतवाली प्रभारी श्री हेमचंद पंत के नेतृत्व में पुलिस टीम ने मंगोली क्षेत्र में तत्काल चेकिंग अभियान चलाया, जहां HR 43 E 6085 नंबर की कार को अमन पुत्र धर्मवीर सिंह निवासी रेवाड़ी, हरियाणा द्वारा लापरवाही व जानलेवा तरीके से चलाते हुए पकड़ा गया।
वाहन में सवार चार अन्य युवक खिड़कियों से बाहर झुककर शोरगुल और स्टंटबाजी कर रहे थे, जिससे सड़क पर चल रहे अन्य राहगीरों की जान को खतरा उत्पन्न हो रहा था।
पुलिस द्वारा मौके पर ही वाहन को रोककर मोटर वाहन अधिनियम के तहत सीज कर दिया गया तथा चालक का ड्राइविंग लाइसेंस जब्त कर निरस्तीकरण के लिए रिपोर्ट प्रेषित की गई है।


