
किच्छा। कोतवाली अंतर्गत क्षेत्र में गृह स्वामी की गैर मौजूदगी में चोरों ने घर पर धावा बोलकर हजारों रुपये की नगदी सहित कीमती जेवर चोरी कर लिए और मौके से फरार हो गए। पीड़ित जब घर पहुंचा तो घर का सामान अस्त व्यस्त देखकर उसके होश उड़ गए। घर पर लगे सीसीटीवी कैमरे में चोरी की घटना का पूरा वीडियो कैद हो गया। फिलहाल पीड़ित की शिकायत पर पुलिस ने चोरों के खिलाफ अभियोग पंजीकृत कर जांच शुरू कर दी है।
कोतवाली पुलिस को दी शिकायत में साईं कॉलोनी, चौकी लालपुर, थाना किच्छा निवासी सचिन कुमार ने बताया कि वह 9 जून को घर में ताला लगाकर विवाह समारोह में शिरकत करने के लिए जिला बरेली गया था। पीड़ित के अनुसार जब वह विवाह समारोह से घर लौटा तो घर के ताले टूटे हुए थे और सारा सामान बिखरा हुआ हुआ था। गृहस्वामी ने बताया कि घर में लगे सीसीटीवी कैमरे की जांच करने पर पता चला कि गड्ढा कॉलोनी, ट्रांजिट कैंप, रूद्रपुर निवासी सन्नी चंद्रा एवं ओमपाल उर्फ नन्हे नाम के दो युवक उनके घर में घुस आए और घर तथा अलमारी का ताला तोड़कर चोरी की वारदात को अंजाम दे दिया। पीड़ित के अनुसार आरोपियों ने घर में रखे सोने चांदी के जेवर सहित करीब 11 हजार रुपए की नगदी चुरा ली और फरार हो गए। पीड़ित ने आरोपियों के खिलाफ कड़ी कानूनी कार्रवाई करने तथा चोरी गए माल एवं नगदी को बरामद किए जाने की गुहार लगाई है। फिलहाल पुलिस ने सीसीटीवी फुटेज को कब्जे में लेकर रिपोर्ट दर्ज कर आरोपियों की तलाश शुरू कर दी है।


