
हल्द्वानी : नशे की लत और पैसा कमाने के लिए तमंचे के दम पर लोगों से लूटपाट करने वाले चिकारा को बनभूलपुरा पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। पुलिस के मुताबिक आरोपी की पहचान मुकेश वर्मा उर्फ चिकारा के रूप में हुई है, जो लखीमपुर खीरी का रहने वाला है। उसके पास से 315 बोर का तमंचा और दो जिंदा कारतूस बरामद किए हैं। आरोपी ने बताया कि उसने तमंचा रामपुर में एक व्यक्ति से खरीदा था और लोगों को डरा कर पैसे कमाने के लिए इसका इस्तेमाल करना चाहता था। थानाध्यक्ष नीरज भाकुनी ने बताया कि आरोपी के खिलाफ आर्म्स एक्ट के तहत मुकदमा दर्ज कर लिया है।


