
हल्द्वानी। दो लोगों के बीच चल रही मारपीट को रोकने का प्रयास जीजा-साले को भारी पड़ गया। लड़ रहे दोनों लोग अपनी लड़ाई छोड़ जीजा-साले पर झपट पड़े। उन्हें बुरी तरह सड़क पर दौड़ा-दौड़ा कर पीटा। जिससे दोनों गंभीर रूप से घायल हो गए। पूरी घटना वहीं लगे सीसीटीवी में कैद हो गई है। पीड़ित ने मामले में कोतवाली पुलिस को तहरीर सौंपी है।
काठगोदाम श्रमिक बस्ती निवासी खगेश चंद्र लोहनी ने पुलिस को बताया कि वह बेस अस्पताल के पास होटल चलाते हैं। जबकि उनका साला त्रिलोक एक ज्योतिष है। आरोप है कि शनिवार रात जब वह होटल बंद कर घर जा रहे थे तो पास ही गन्ने का जूस और बर्फ का गोला बेचने वालों के बीच मारपीट हो रही थी। खगेश विवाद रोकने की नीयत से मौके पर पहुंचे और यह मारपीट करने वालों को नागवार गुजरा। वह अपनी मारपीट छोड़ खगेश को पीटने लगे। जीजा को पिटता देख त्रिलोक मौके पर पहुंचा तो आरोपी उस पर भी हावी हो गए। इतनी देर में 10 से 15 लोग वहां पहुंच गए और उन्होंने जीजा-साले को सड़क पर दौड़ा-दौड़ा कर पीटा। उन्होंने गन्ने और पत्थरों से दोनों पर हमला किया। पीड़ित ने कोतवाली पुलिस को घटना की तहरीर सौंपी है। जबकि कोतवाल राजेश कुमार यादव का कहना है कि कैंची मेले में व्यस्तता की वजह से मामला उनके संज्ञान में नहीं है।


