
हल्द्वानी: शादीशुदा आर्मी के जवान ने अपने ही गांव की एक नाबालिग को प्यार के जाल में फंसा लिया। आर्मी का जवान लड़की को बहला-फुसला कर एक होटल में ले गया और उसके साथ जबरन दुष्कर्म किया। इस मामले में बनभूलपुरा पुलिस ने आरोपी जवान के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर उसकी तलाश शुरू कर दी है। पुलिस के मुताबिक, आरोपी आर्मी का जवान है और पिथौरागढ़ जिले का रहने वाला है। वह पहले से शादीशुदा है। आरोपी के गांव की एक नाबालिग लड़की मुखानी थानाक्षेत्र में अपनी बुआ के घर रहती है। आरोप है कि शादीशुदा होने के बावजूद आर्मी के जवान ने नाबालिग से नजदीकी बढ़ा उसे अपने प्यार के जाल में फंसा लिया। उसने लड़की को झांसा दिया कि वह अपनी बीवी को तलाक देकर उससे शादी करेगा। बताया जाता है कि कुछ दिन आरोपी आर्मी का जवान लड़की को झांसे में लेकर बनभूलपुरा थानाक्षेत्र स्थित एक होटल में ले गया। जहां उसने नाबालिग से जबरन दुष्कर्म किया। विरोध करने पर उसने लड़की को जान से मार डालने की धमकी दी। जब यह मामला लड़की के परिजनों तक पहुंचा तो उन्होंने बनभूलपुरा थाने में आरोपी के खिलाफ नामजद तहरीर दी है। एसआई सुशील जोशी ने बताया कि आरोपी के खिलाफ पॉक्सो एक्ट व दुष्कर्म की धाराओं में मुकदमा दर्ज कर लिया गया है। आरोपी की तलाश में टीम रवाना की गई है।


