
हल्द्वानी। समुदाय विशेष की प्रेमिका के लिए एक युवक ने अपना धर्म बदल लिया। न सिर्फ धर्म बदला बल्कि निकाह कर नए दस्तावेज भी बना लिए। युवक की बहन ने इस पर आपत्ति जताई है और आरोप लगाया है कि धर्म परिवर्तन से लेकर निकाह और दस्तावेज तक सब फर्जी है। बनभूलपुरा पुलिस अब इसकी जांच कर रही है।
पुलिस को तहरीर देने वाली महिला का कहना है कि उसका भाई बनभूलपुरा थाना क्षेत्र में रहने वाली एक युवती से प्यार करता है। युवती बनभूलपुरा में आधार कार्ड बनाने का काम करती है। महिला का कहना है कि युवती ने उसके भाई पर दबाव डाला और कहा, अगर उसे शादी करनी है तो मुस्लिम धर्म अपनाना होगा। युवक ने ऐसा ही किया। उसने न सिर्फ धर्म परिवर्तन कराया, बल्कि निकाह किया और नए नाम से आधार कार्ड इत्यादि बना लिए। महिला का आरोप है कि उक्त सारे काम नियम विरुद्ध तरीके से किए गए हैं। काठगोदाम थानाध्यक्ष नीरज भाकुनी है कि मामले में तहरीर मिली है और जांच की जा रही है।


