
रामनगर। नगर के सबसे व्यस्ततम मार्ग रानीखेत रोड़ पर प्रशासन की संयुक्त टीम ने देर सायं अतिक्रमण के खिलाफ अभियान चलाया। अचानक हुई इस कार्रवाई से अतिक्रमणकारियों में हड़कंप मच गया। टीम ने कई अतिक्रमणकारियों का सामान जब्त करने के साथ कई लोगों का चालान कर जुर्माना भी वसूला।
शुक्रवार को एसडीएम राहुल शाह, तहसीलदार कुलदीप पांडे, सीओ सुमित पांडे, एआरटीओ संदीप वर्मा, वरिष्ठ उप निरीक्षक मनोज नयाल, नगर पालिका ईओ आलोक उनियाल के अलावा कई कर्मचारी लखनपुर चुंगी पहुंचे। कार्रवाई की भनक लगने के बाद कई अतिक्रमणकारी अपना सामान खुद लेकर भागते हुए दिखाई दिए। एसडीएम राहुल शाह ने बताया कि अभियान के दौरान कई अतिक्रमणकारियों का सामान जब्त किया गया है। रानीखेत रोड पर फल एवं सब्जी विक्रेता, ठेले एवं खोखो पर अवैध तरीके से अतिक्रमण कर व्यापार कर रहे थे, जिससे लग रहे जाम के कारण लोगों को परेशानियों का सामना करना पड़ता था। उन्होंने बताया कि पालिका द्वारा निर्धारित बेंडर जोन पर ही अब इनको व्यापार करने की अनुमति दी जाएगी साथ ही प्रशासन द्वारा प्रतिदिन यह अभियान चलाया जाएगा। अभियान के दौरान कई अतिक्रमणकारियों की टीम के साथ तीखी नोंक झोक भी हुई। इस दौरान यातायात पुलिस निरीक्षक वेदप्रकाश भट्ट, प्रभारी सफाई निरीक्षक लल्ला मियां मौजूद रहे।






