
हल्द्वानी। युवक ने एक युवती से शादी तो कर ली, लेकिन उसे अपने घर नहीं ले गया। कभी वह मुस्लिम रीति-रिवाज से निकाह न होने का झांसा देता रहा तो कभी कहता कि वह घरवालों को मना रहा है। बात नहीं बनी तो युवती फरियाद लेकर पुलिस के पास पहुंच गई। काउंसिलिंग हुई और फिर एसएसपी के निर्देश पर पुलिस ने आरोपी के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया है।
पीड़िता ने पुलिस को बताया कि उसका पति मो. अल्तमश, बहेड़ी बरेली का रहने वाला है। पीड़िता का आरोप है कि अल्तमश ने उसके साथ कोर्ट मैरिज की, लेकिन उसे ससुराल लेकर नहीं गया। वह जब भी अल्तमश से ससुराल ले जाने को कहती तो वह बहाने बनाने लगता। कभी वह कहता कि हमारी मुस्लिम रीति-रिवाज से शादी नहीं हुई तो कभी कहता कि वह पहले वह अपने घरवालों को समझाएगा और फिर उसे अपने साथ ले जाएगा। उसने कहा गया था कि निकाह के बाद वह उसे अपने साथ किच्छा में रखेगा, लेकिन वह सिर्फ बहाने बनाते रहा। जिसके बाद पीड़िता पुलिस के पास पहुंचा। मामला महिला समाधान सेल पहुंचा, कई बार काउंसिलिंग हुई, लेकिन बात नहीं बनी। जिसके बाद एसएसपी के निर्देश पर पुलिस ने आरोपी के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया। मामले की जांच एसआई मोनी टम्टा को को सौंपी गई है।


