
हल्द्वानी। एक व्यक्ति ने गलत दिशा में स्कूटी लाकर व्यक्ति को टक्कर मार दी। घटना में अधेड़ गंभीर रूप से घायल हो गया। पुलिस ने पीड़ित की तहरीर पर मुकदमा दर्ज कर लिया है। पुलिस के मुताबिक 28 दिसंबर 2024 की शाम गोपाल दत्त निवासी आदर्श नगर अपने घर के पास खड़े थे। आरोप है कि संदीप भोज नाम के व्यक्ति ने गलत दिशा में तेजी से स्कूटी लाकर गोपाल को टक्कर मार दी। जिसके बाद उनके बांये पैर में गंभीर चोट आ गई। घायल का इस वक्त इलाज दिल्ली के एक निजी अस्पताल में चल रहा है। आरोपी के खिलाफ लापरवाही से वाहन चलाने के आरोप में मुकदमा दर्ज कर लिया है।






