
हल्द्वानी। मल्ली बमौरी क्षेत्र के स्थानीय निवासियों को पिछले एक महीने से पेयजल संकट का सामना करना पड़ रहा है। इस समस्या के समाधान के लिए पार्षद मुकुल बल्यूटिया ने शहर विधायक सुमित हृदयेश से मुलाकात की और ज्ञापन सौंपा। विधायक ने क्षेत्रवासियों को शीघ्र पानी की आपूर्ति सुनिश्चित करने का भरोसा दिया। पार्षद बल्यूटिया का कहना है, सुरभि कॉलोनी, साकेत कॉलोनी और कौशल कॉलोनी में पानी की एक महीने से किलल्त है, और कई बार विभागीय अधिकारियों को सूचित करने के बावजूद समस्या का समाधान नहीं हुआ। क्षेत्रवासी पानी के लिए दर-दर भटकने को मजबूर हैं और टैंकरों से भी पर्याप्त पानी की आपूर्ति नहीं हो पा रही है, जिससे जनता में आक्रोश बढ़ रहा है।
ईई को भी सौंपा ज्ञापन
वार्ड नंबर 48 के लोगों ने पानी समस्या का सामाधान करने के लिए जल संस्थान के कार्यालय आकर ईई को भी ज्ञापन सौंपा। वही आर एस लौशाली ने कहा कि जल्द ही पानी की समस्या का सामाधान किया जाएगा।






