
हल्द्वानी। एशियाई विकास बैंक सहायतित हल्द्वानी पेयजल एवं सीवरेज परियोजना के तहत यूयूएसडीए (PIU हल्द्वानी) के अंतर्गत पैकेज-01 की कार्यदायी संस्था तिरुपति सीमेंट प्रोडक्ट्स कंपनी ने अपने स्टोर यार्ड में मजदूरों के लिए निशुल्क स्वास्थ्य शिविर का आयोजन किया। शिविर में विशेषज्ञ डॉक्टरों की टीम ने मजदूरों का ब्लड प्रेशर, ब्लड शुगर, कोलेस्ट्रॉल, आंखों की जांच सहित सामान्य स्वास्थ्य परीक्षण किया। साथ ही जरूरतमंदों को जनरल दवाएं भी वितरित की गईं। विशेषज्ञ डॉक्टरों ने कहा कि मजदूरों के स्वास्थ्य की समय-समय पर जांच बेहद जरूरी है, ताकि वे सुरक्षित और स्वस्थ वातावरण में काम कर सकें। स्वास्थ्य शिविर में टीसीपी के जीएम सचिन यादव, पीएम पीयूष सिन्हा और सामाजिक कार्यकर्ता संतोषी डिमरी सहित अन्य मौजूद रहे। शिविर के आयोजन को श्रमिकों ने सराहनीय पहल बताया।



