
पिथौरागढ़। लंबे समय तक विवादों में रहा बेलतड़ी-क्वारबन सड़क पर पुल फिर से चर्चाओं में है। यहां पांच साल बाद भी पुल तो बना नहीं लेकिन इसके नाम पर 96 लाख रुपये का भुगतान कर दिया गया है। इसके खिलाफ खुद भाजपा सवाल उठा रही है। बेतलड़ी, क्वारबन, धारीऐर क्षेत्र की 15 हजार की आबादी की आवाजाही सुगम बनाने के दावे कर वर्ष 2020 में आठ किलोमीटर सड़क का निर्माण किया गया। इस सड़क पर वाहनों की आवाजाही के लिए क्वारबन गधेरे में 3.78 करोड़ रुपये की लागत से 48 मीटर स्पान के पुल का निर्माण होना था। साल 2022 में सड़क तो बना दी लेकिन अब तक पुल न बनने से इस पर वाहनों का संचालन न होने से यह क्षेत्र के लोगों के काम नहीं आ रही है। लंबे समय से क्षेत्र के लोग पुल निर्माण की मांग कर रहे हैं। इसके लिए कई बार आंदोलन भी हुए। लंबे समय से विवादों में रहा यह पुल फिर से चर्चाओं में है। यहां पुल तो कहीं धरातल पर नजर नहीं आ रहा है लेकिन इसके निर्माण के नाम पर 96 लाख रुपये का विभाग ने भुगतान भी कर दिया है। बीते मार्च महीने में पुल निर्माण के नाम पर यह धनराशि निकाल दी गई है। भाजपा के प्रदेश प्रवक्ता मथुरा दत्त जोशी का कहना है कि सड़क पर बगैर पुल का निर्माण किए ही भुगतान करने के मामले की जांच के साथ संबंधित अधिकारियों की जवाबदेही तय होनी चाहिए। वहीं, पीएमजीएसवाई के एई दौलत चंद ने बताया कि पूर्व में प्रस्तावित पुल की नाले के कटाव से लंबाई बढ़ गई है। अब यहां इससे अधिक लंबे पुल की जरूरत है, इसका प्रस्ताव तैयार किया जा रहा है। पूर्व में पुल के फैब्रिकेशन के लिए भुगतान किया गया है।



