
हल्द्वानी। नगर निगम की स्वच्छता समिति पर एक बार फिर सवाल खड़े हो गए हैं। वार्ड नंबर 8 में सफाई कर्मियों और सफाई नायक के बीच चल रहे विवाद में अब नया मोड़ आ गया है। हल्द्वानी समाचार को उपलब्ध एक वीडियो में सफाई नायक को साफ तौर पर सफाई कर्मचारी से “काम पर न आने के बदले रुपए” मांगते हुए देखा जा सकता है। वीडियो सामने आने के बाद यह स्पष्ट हो गया है कि नगर निगम में स्वच्छता समिति के तहत चल रहा कार्य “काम के बदले रुपए” के चलन से प्रभावित है। बताया जा रहा है कि इसी वजह से आधे से भी कम सफाई कर्मी वास्तविक रूप से फील्ड में काम करते हैं। गौरतलब है कि पूर्व में भी एक महिला सफाई कर्मी ने वार्ड के सफाई नायक के पुत्र रोहित मसीह पर महिला कर्मियों से दुर्व्यवहार का आरोप लगाते हुए जिलाधिकारी को शिकायत सौंपी थी। शिकायत में यह भी उल्लेख था कि रोहित मसीह स्वयं सफाई कर्मी होते हुए सफाई नायक का कार्य कर रहा है।



