
हल्द्वानी : लामाचौड़ स्थित एमआईईटी कॉलेज में राष्ट्रीय गीत वंदे मातरम की 150वीं वर्षगांठ मनाई गई। इस मौके पर कराओके विद वंदे मातरम- ए स्प्रिचुअल एंड पैट्रिऑटिक ओड टू मदर इंडिया विषय पर कार्यक्रम आयोजित किया गया। कार्यक्रम एमआईईटी समूह के प्रबंध निदेशक डॉ. बीएस बिष्ट और निदेशक तरुण सक्सेना के मार्गदर्शन और प्रेरणा में आयोजित किया गया। कार्यक्रम की अध्यक्षता कॉलेज की प्राचार्या डॉ. शेफाली कपूर ने की। उन्होंने वंदे मातरम के ऐतिहासिक महत्व और भारतीय स्वतंत्रता आंदोलन में इसके योगदान पर प्रकाश डाला। कार्यक्रम में छात्रों ने वंदे मातरम का कराओके गायन प्रस्तुत किया गया। इस दौरान छात्र-छात्राओं ने देशभक्ति गीत, भाषण और सांस्कृतिक प्रस्तुतियां दीं। प्राचार्या डॉ. शेफाली ने सभी छात्रों और शिक्षकों की सराहना की और कहा कि ऐसे आयोजनों से विद्यार्थियों में राष्ट्रभक्ति की भावना और अधिक मजबूत होती है। डॉ. बीएस बिष्ट और तरुण सक्सेना ने आयोजन समिति और प्रतिभागियों को बधाई दी।



