
हल्द्वानी। बागजाला के ग्रामीणों का अनिश्चितकालीन धरना 76वें दिन भी जारी रहा। ग्रामीणों ने सरकार से जहां काबिज हैं वहीं मालिकाना हक देने, बागजाला को राजस्व गांव घोषित करने, नए निर्माण व बिजली कनेक्शन पर लगी रोक हटाने जैसी आठ प्रमुख मांगों पर अडिग रहते हुए आंदोलन जारी रखा। धरने को संबोधित करते हुए मोहम्मद सुलेमान ने कहा कि सरकार की जनविरोधी नीतियां गरीबों के आशियाने उजाड़ रही हैं, इसलिए सभी को एकजुट होकर लड़ना होगा। वहीं, महिला संगठन एपवा की नेता विमला रौथाण ने कहा कि भाजपा सरकार न सिर्फ किसान-मजदूर विरोधी है, बल्कि महिला उत्पीड़न के मामलों में भी आगे है। उन्होंने आरोप लगाया कि सरकार आंदोलन को तोड़ने के लिए ग्रामीणों में फूट डाल रही है। धरने में अखिल भारतीय किसान महासभा के प्रदेश अध्यक्ष आनंद सिंह नेगी, हरक सिंह बिष्ट, विमला रौथाण समेत अन्य ग्रामीण मौजूद रहे।



