
हल्द्वानी। शहर में उस समय हड़कंप मच गया जब एक व्यक्ति नहर में गिर गया। सूचना मिलते ही पुलिस और जल पुलिस की टीम मौके पर पहुंची और संयुक्त रूप से सर्च ऑपरेशन शुरू किया।थाना प्रभारी विमल मिश्रा ने बताया कि नहर में गिरने वाले व्यक्ति की उम्र लगभग 45 वर्ष के आसपास बताई जा रही है। फिलहाल जल पुलिस और थाना पुलिस की टीम मिलकर तलाशी अभियान चला रही हैं। अब तक व्यक्ति का कोई सुराग नहीं मिल पाया है, लेकिन पुलिस का कहना है कि सर्च ऑपरेशन लगातार जारी है और व्यक्ति की पहचान की भी कोशिश की जा रही है।स्थानीय लोगों के मुताबिक, घटना के समय नहर में पानी का बहाव तेज था, जिससे व्यक्ति को बचाना मुश्किल हो गया। पुलिस ने आसपास के इलाकों में सूचना दे दी है और मौके पर लोगों की भीड़ को नियंत्रित किया जा रहा है।



